गोरखपुर :के रहने वाले पिता-पुत्र के बैंक खातों का इस्तेमाल कर 1.54 करोड़ की हेराफेरी की जांच में पांच राज्यों की पुलिस जुटी है। अब गोरखपुर पुलिस इसमें सिर्फ सहयोग करेगी। जांच में जुटी पुलिस को गोरखपुर पुलिस की ओर से खाते से हुए लेनदेन का ब्योरा व अन्य जानकारियां उपलब्ध करा दी गईं हैं। मामले की जांच में उत्तर प्रदेश के अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की पुलिस जुटी है।जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ के शांतिपुरम निवासी सच्चिदानंद दुबे व उनके बेटे अखिलानंद दुबे का राजेंद्रनगर स्थित एक प्राइवेट बैंक में खाता खुलवाकर लेनदेन किया गया है। पिता-पुत्र ने बताया कि रिश्तेदार सोनू मिश्रा के कहने पर उन्होंने खाता खुलवाया था। पता चला कि चीन के रहने वाले दो युवकों ने खाते से लेनदेन किया है।
इसके बाद राजेन्द्र नगर स्थित बैंक को नोटिस भी दिया है।गोरखपुर पुलिस अपने स्तर से यहां नई एफआईआर दर्ज नहीं करेगी और बस अन्य राज्यों की पुलिस की जांच में सहयोग करेगी।पिता-पुत्र के नाम से प्राइवेट बैंक में खाता खोला गया और 25 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 के बीच 5 दिनों में 1.54 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया। खाते में जालसाज ने अपना नंबर भी दर्ज कर लिया था, इस वजह से खाताधारकों को इसकी भनक भी नहीं लगी। दोनों के खातों से ही केरल, तमिलनाडु, हैदराबाद, तेलंगाना, इंदौर, बेंगलुरु के करीब 1000 से ज्यादा खातों में रुपये भेजे गए थे। सभी जगहों की पुलिस को गोरखपुर पुलिस ने सूचना भेजी है, जिसके बाद जांच भी शुरू हो गई है।गोरखपुर पुलिस ने सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं। आगे भी जो सहयोग होगा, पुलिस करेगी।
Comments are closed.