उत्तरी दिल्ली: के वजीराबाद इलाके में पड़ोसी युवक ने एक अधेड़ व्यक्ति को इस कदर पीटा कि उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त जवाहर लाल के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस संबंध में बुधवार को हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पड़ोसी मनोज को गिरफ्तार कर लिया।मृतक का कसूर इतना था कि उन्होंने मनोज को बेटी से बात करने पर टोक दिया था। इस पर बात इतना बढ़ी कि मनोज ने जवाहर को जमीन पर गिराकर पीटा। हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया था।
पुलिस के मुताबिक, जवाहर लाल परिवार के साथ वजीराबाद इलाके में रहते हैं। इनके परिवार में 28 साल की शादीशुदा बेटी व अन्य सदस्य हैं। बेटी का पति से मनमुटाव चल रहा है। इसलिए पिछले कुछ दिनों से वह अपने घर मायके में ही रुकी हुई है। 12 अक्तूबर की शाम को जवाहर की बेटी अपने पड़ोसी व बचपन के दोस्त मनोज से बातचीत कर रही थी। बेटी को मनोज से बात करते हुए देखकर जवाहर गुस्से में आग बबूला हो गए।
उन्होंने बेटी को घर भेजकर मनोज को डांटना शुरू कर दिया।इसी दौरान बात बढ़ने लगी। नौबत मारपीट पर आ गई। आरोप है कि मनोज ने जवाहर को गिराकर बुरी तरह पीटा, जिसके बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गए। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। जवाहर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 16 अक्तूबर को उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने जवाहर का शव परिजनों को सौंप दिया।अब पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.