गाजिआबाद: साहिबाबाद। करहेड़ा नागद्वारा के पास पुलिस चेकपोस्ट के सामने बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे लुटेरों ने दवा व्यापारी राजीव सरदाना से सोने की चेन लूट ली। लुटेरे तेजी से अर्थला की तरफ फरार हो गए। आरोप है कि घटना के दौरान तैनात पुलिस कर्मियों ने लुटेरों को पकड़ने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं, लुटेरों ने शालीमार गार्डन में संजीत कुमार से मोबाइल लूट लिया।राजनगर सेक्टर-चार निवासी राजीव सरदाना का आयुर्वेदिक दवाओं का व्यापार है। दोपहर तीन बजे वह किसी काम से करहेड़ा के पास मिलने गए थे।
वह नागद्वार के पास पैदल दोस्त के साथ जा रहे थे। तभी अपाची बाइक पर सवार लुटेरों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली। इसके बाद बदमाश तेजी से अर्थला की तरफ फरार हो गए। उन्होंने लुटेरों का पीछा करने का प्रयास भी किया, लेकिन वह तेजी से भागने में सफल रहे। उन्होंने दिनदहाड़े चेन लूट की शिकायत पुलिस को दी। उनका कहना है कि उनके गले की चेन करीब डेढ़ तोले की थी जबकि उसमें एक लॉकेट भी पड़ा हुआ था।
लुटेरे दोनों जेवरात लूट ले गए। दूसरी तरफ शालीमार गार्डन में सब्जी विक्रेता संजीत कुमार से लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया। वह शनिवार शाम अपने किराये के कमरे में जा रहे थे। तभी शालीमार गार्डन में पीछे से आए दो लुटेरों ने उनका फोन छीन लिया। दोनों लुटेरों ने हेलमेट लगाए हुए थे। साहिबाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी का कहना है कि दोनों मामलों में लुटेरों की तलाश कर रहे हैं।
Comments are closed.