फरीदाबाद :त्योहार के सीजन में इन दिनों बाजार में खरीदारी के लिए महिलाओं की खासी भीड़ है। इसका फायदा मनचले भी उठा रहे हैं। पुलिस ने आठ युवकों पर कार्रवाई की है।पुलिस आयुक्त ने महिला सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को भीड़भाड़ वाले स्थान पर तैनात रहने के निर्देश दे रखे हैं। इसी जाल में आठ मनचले फंस गए। सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों पर ही युवकों ने फब्तियां कस दीं। पहले से तैयार टीम ने मौका मिलते ही युवकों को धर दबोचा। पकड़े गए मनचलों में करण, इमरान, सचिन, करण, बिजेंद्र, फिरोज, नितिन और शिवम का नाम शामिल हैं। सभी को पकड़कर पुलिस थाने में लाया गया और उनके परिजनों को बुलाकर करतूत बताई गई।
सभी ने परिजनों के सामने अपनी गलती मानते हुए दोबारा ऐसा ना करने की बात कही। सभी के परिजनों के हस्ताक्षर के बाद ही उन्हें छोड़ा गया। पुलिस ने चेतावनी दी कि दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इसके बाद महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने पार्क में महिलाओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस सादी वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच मौजूद हैं। युवतियों को दुर्गा शक्ति कार्यक्रम के तहत कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को अपराधों और महिला हिंसा जैसी घटनाओं के खिलाफ अपनी आवाज उठानी होगी। 1091 या 112 पर शिकायत की जा सकती है।
Comments are closed.