दरियाबाद बाराबंकी: स्कूल में लेट पहुंचने पर रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाने को लेकर प्रधानाध्यापक व शिक्षक में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। हालांकि बीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। मामला दरियाबाद के प्राथमिक विद्यालय पतुलकी का है।यहां पर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अभिनव सिंह बृहस्पतिवार को स्कूल देर से पहुंचे। उसके बाद हस्ताक्षर करने के लिए रजिस्टर लेने अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर पर अपनी हाजिरी दर्ज करने के लिए रजिस्टर खोजा।
रजिस्टर नहीं मिला तो प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार से पूछा।इस पर प्रधानाध्यापक ने आशुतोष ने देर से आने पर रजिस्टर न मिलने का फरमान सुना दिया। इसको लेकर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसकी सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। बीईओ प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि आज वह अवकाश पर हैं। वापस लौटते ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी
Comments are closed.