कन्नौज :थाना सौरिख बक्खा पुरवा गांव में छात्रा अर्चना यादव की बड़ी बहन कंचन यादव की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व अजय यादव से हुई थी शादी के बाद से ही अजय यादव और ससुराली जनों ने कंचन यादव को अतिरिक्त दहेज को लेकर मारपीट के साथ प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था जिसकी शिकायत कंचन यादव ने कई बार 112 संबंधित थाना से की थी कंचन यादव के मायके पक्ष मशेनी फर्रुखाबाद में पिता की अनुपस्थित की वजह से कंचन घरेलू हिंसा का निरंतर शिकार होती रही और बीती 5 तारीख को कंचन यादव की उसके पति अजय और ससुराली जनों ने मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी हत्या के बाद उसकी छोटी बहन प्रथिनि अर्चना यादव अधिकारियों की चौखट पर भटकती नजर आ रही है जो कि एक स्कूली छात्रा है इसी को लेकर आज अर्चना यादव अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए थाना सौरिख पहुंची और उसने लिखित तहरीर थाना प्रभारी को सौंपी तो थाना प्रभारी ने कहा क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को आने के बाद आपकी बात को सुना जाएगा कहानी फिर वहीं पर आकर अटक गई चौकी प्रभारी का इंतजार बहुत देर करने के बाद हताश और नर्वस हो गई प्रथिनी की माने तो उसकी बहन की हत्या की गई और घर में कोई पैरवी न करने की वजह से वह दर-दर भटक रही है और चौकी इंचार्ज के पहुंचने पर चौकी इंचार्ज ने कहा कल अपनी मम्मी को लेकर आना
Comments are closed.