लखनऊ – सेवानिवृत्त आई जी के घर में आग लगने से उनकी हुई मौत

RJ NEWS

    AK दुबे

लखनऊ के पौश इलाके इंदिरानगर के  सी-ब्लाक में रहने वाले सेवानिवृत्त आइजी दिनेश चंद्र पांडेय के मकान में पहले तल पर शनिवार रात आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दिनेश चंद्र पांडेय उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक तीनों फंस गए।

सूचना पर इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी और गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंचे। घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद फायर और पुलिस की संयुक्त टीम ने पहले तल पर फंसे तीनों को निकाला और लोहिया लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने दिनेश चंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है।

आग लगने के बाद सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दिनेश चंद्र पांडेय और उनकी पत्नी अरुणा के साथ बेटा शशांक तीनों लोग मकान के प्रथम तल पर फंस गए और खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद करते रहे. इस बीच दिनेश चंद्र की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.

सूचना मिलने के मौके पर इंदिरानगर फायर स्टेशन की टीम तीन दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. फायर डिपार्टमेंट के अलावा इंदिरा नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई. मिली जानकारी के मुताबिक, दमकल कर्मी जब मकान में पहुंचे तो चारों तरफ धुआं फैला हुआ था और कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा था. साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. ऐसे में ब्रीदिंग ऑपरेट सेट को पहनकर और ऑक्सीजन मास्क लगाकर 8 से 10 लोगों की मकान के अंदर पहुंची.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More