तेंदुए के हमले से 12 वर्षीय बालिका की हुई मौत

राष्ट्रीय जजमेंट

 

बिजुआ। भीरा थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत के मजरा रामपुर में 12 वर्षीय एक बालिका को तेंदुए ने मार डाला।
उत्तर खीरी वन प्रभाग मझगई रेंज के ग्राम रामपुर के मथुरा प्रसाद दिन के लगभग दो बजे अपने परिवार बच्चों के साथ बैलगाड़ी से चारा लेने गए हुए थे। इतने में गन्ने के खेत से निकले एक तेंदुए ने मथुरा प्रसाद की 12 वर्षीय बेटी छोटी देवी को दबोच लिया और गन्ने के खेत में खींच ले गया। जब तक बच्चों ने शोर मचाया और काफी गांव वाले पहुंचे तब तक वह बच्ची को मार कर भाग गया था। सूचना मिलते ही एसओ विमल कुमार गौतम अपने टीम के साथ व वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। परिजनों एवं गांव वालों का कहना है कि जब तक वन विभाग के लोग तेंदुए को नहीं पकड़ेंगे तब तक हम शव नहीं उठाने देंगे।
लखहा गांव के खेत में दिखा तेंदुआ
बेहजम। लखहा गांव में शौच के लिए गए एक युवक को तेंदुआ दिखा। दहशत में आकर उसने गांव वालों को आपबीती बताई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव वालों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा। ग्रामीणों ने बताया कि वह बाघ और तेंदुए की आहट से दहशत में हैं। वन दरोगा रवीकांत वर्मा ने बताया कि जो पगचिह्न मिले हैं वह तेंदुआ के हैं।

जमुनहा की आबादी के पहुंचा
बाघ, कांबिंग में जुटे वन कर्मी
ममरी। मैलानी थाना क्षेत्र के रामपुर डॉट पूर निवासी रीना देवी पर हमला कर उन्हें मार डालने वाला बाघ शनिवार की रात गांव जमुनहा की आबादी के पास आ पहुंचा। इससे बाबरपुर, लखैया, जमुनहा के ग्रामीणों में दहशत है।
डिप्टी रेंजर सुरेंद्र पाल गौतम, फॉरेस्टर जगदीश वर्मा, रोहित श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा आदि वन कर्मी ग्रामीणों के साथ गन्ने के आसपास पेट्रोलिंग कर रहे हैं। रेंजर नरेश पाल सिंह का कहना है कि बाघ को जंगल की ओर मूव करना था, लेकिन वह गन्ने में रास्ता भटककर जमुनहा गांव के पास जा पहुंचा है। उसे जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की जा रही है। गांव वालों को खेतों की ओर न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More