नई दिल्ली. आज यानी सोमवार को दिवाली है, लेकिन रोशनी के इस त्योहार से पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. देश की राजधानी में साफ हवा को लेकर तमाम प्रयासों के बावजूद इस महापर्व से ठीक पहले दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है.
दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में एक्यूआई सूचकांक 319 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी दर्ज की गई. नोएडा मे एक्यूआई 309 दर्ज की गई है, जोकि ‘बहुत खराब’ है. 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम है. रविवार सुबह पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 110 और ‘मध्यम’ श्रेणी में 237 दर्ज किया गया है. इस बीच, नोएडा की समग्र वायु गुणवत्ता भी 311 पर एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने इस साल पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है और उल्लंघन करने पर जुर्माना और जेल की सजा भी दी है.
Comments are closed.