कानपुर देहात:रूरा थाना क्षेत्र के बनीपारा गांव में एक युवक ने संदिग्ध हालातों में अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी त्योहार के दौरान हुई उपरोक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मालूम हो कि रूरा थाना क्षेत्र के बनीपारा महाराज गांव के निवासी 26 वर्षीय जितेंद्र कुमार खेती किसानी का काम करते थे गृह कलह के चलते 3 माह पूर्व उनकी पत्नी लक्ष्मी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी मंगलवार को जीतेंद्र ने संदिग्ध हालातों में घर के अंदर बने कमरे के अंदर छत के कड़े के सहारे फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जितेंद्र की मौत की जानकारी होते ही उसकी पत्नी लक्ष्मी अपने मायके से अपने ससुराल पहुंची उसने उपरोक्त मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक से अपने पति की मौत को संदिग्ध बताते हुए मृतक पति के शव का चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया मृतक युवक की पत्नी केआग्रह पर मृतक के शव का डॉक्टर प्रतीक पांडे एवं डॉ सादिक के पैनल ने पोस्टमार्टम किया पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं मिली डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह फांसी पर लटकना बताया है थाना प्रभारी रूरा ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में गृह काले की बात सामने आई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उपरोक्त मामले अग्रिम कार्यवाही होगी.
Comments are closed.