कन्नौज: जिले में बुधवार देर रात शहर के तिर्वा क्रॉसिंग के पास जीटी रोड पर बाइक और सवारियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक और बाइक सवार की मौत हो गई। सदर कोतवाली के सारो तोप गांव निवासी जमील बुधवार रात करीब 10 बजे ऑटो से सवारियां लेकर रेलवे स्टेशन जा रहा था।इस दौरान टेंट कारोबारी शहर के सरायमीरा नई निवासी पीयूष गुप्ता बाइक से घर जा रहे थे। तभी तिर्वा क्रॉसिंग पर बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक जमील और बाइक से सवार पीयूष गुप्ता की मौत हो गई। जबकि हादसे में ऑटो सवार टीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Comments are closed.