हरदोई :जिले के मल्लावां में प्रतिष्ठित समाजसेवी विशाल जयसवाल अपने काम और अपने नाम से जाने जाते हैं।आपको बताते चलें कि समाजसेवी विशाल जयसवाल मां दुर्गा का जागरण, रामलीला, भव्य संगीत कार्यक्रम, जवाबी कीर्तन कव्वाली, जैसे कार्यक्रम मल्लावां क्षेत्र में बराबर करवाते रहते हैं। इसी क्रम में मल्लावां के मोहिउद्दीनपुर चौहट्टा मे अंकित जायसवाल व विशाल जायसवाल के द्वारा भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम मे बच्चन म्यूजिक एन्ड कंपनी मुंबई ने अपने कलाकारों द्वारा एक संगीतमय शाम में अपने म्यूजिक से अपने गानों से समा बांध दिया। जिनमे महिला कलाकारों ने अपने सुरीले गानो के द्वारा शमा बाँध दिया।
कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। दर्शकों ने सुर और ताल और म्यूजिक का भरपूर आनंद उठाया और समाजसेवी विशाल जयसवाल की जमकर प्रशंसा की । इस कार्यक्रम में दशकों सहित मल्लावां के गणमान्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम मे पुलिस बल भी भी मौजूद रहा। मल्लावां थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह भी अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मुहैया कराते हुए उपस्थित रहे।
Comments are closed.