भारत :गुजरात चुनाव का एलान कभी भी हो सकता है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव चला है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी सीएम पद के लिए स्थानीय चेहरे के साथ चुनाव में उतर सकती है। ऐसे में केजरीवाल ने सीएम पद के उम्मीदवार के लिए जनता से राय मांगी है। इसके लिए हम एक नंबर और ईमेल आईटी जारी कर रहे हैं।
लोग तीन नवंबर शाम पांच बजे तक अपनी राय दे सकते हैं। इसके बाद चार नवंबर को आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करेगी। इससे पहले माना जा रहा है कि चुनाव आयोग एक नवंबर को गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव दो चरणों में होंगे और हिमाचल चुनाव की तरह इसके नतीजे भी आठ दिसंबर को आ सकते हैं। गुजरात चुनाव में पहले चरण के मतदान एस व दो दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान चार व पांच दिसंबर को हो सकते हैं।
Comments are closed.