गोरखपुर: जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खास में वृहस्पतिवार की शाम मूर्ति विसर्जन कराने के लिए पहुंचे चौरीचौरा के एक सिपाही के साथ डुमरी खास गांव के युवकों ने बदसलूकी की और गाली गलौज करते हुए सिपाही की वर्दी को फाड़ दिया। पीड़ित सिपाही ने एक नामजद व पांच छः युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।चौरीचौरा थाना पर तैनात कांस्टेबल राहुल यादव और मनोज यादव डुमरी खास के बंधू सिंह स्मारक के पास मूर्ति विसर्जन कराने में लगे थे तभी आधा दर्जन युवक पहुंचे और तेज गति से गाड़ी चला रहे थे। जिससे आने जाने वाले लोग डर और सहम जा रहे थे।
सिपाहियों ने जब फोर्स मंगाने की बात की तो युवक वहां से भागने लगे। भागते समय सिपाहियों ने एक युवक की गाड़ी को पीछे से खींच लिया। जिससे एक युवक अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया। इस पूरी घटना की वीडियो फुटेज भी मौजूद है। कांस्टेबल राहुल यादव की तहरीर पर चौरीचौरा थाने में आरोपी युवक डुमरी खास निवासी अनिल मौर्या पुत्र दूधनाथ मौर्या व पांच छह अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Comments are closed.