बहराइच: जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के गौरिया गांव में शुक्रवार को महज पांच हजार रुपए के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक कुछ लोगों से पैसों के लेनदेन का विवाद था। शुक्रवार को युवक को कुछ लोग अपने साथ बुलाकर ले गए और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।युवक की हत्या से उसकी छह बेटियां अनाथ हो गयी और घर में कोहराम मचा हुआ है।मृतक की पत्नी सुषमा मौर्य व बेटी नेहा मौर्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे गांव निवासी झन्नू यादव व पवन यादव मृतक छबीले को अपने साथ बाइक पर लेकर गए थे। जहां पहले से मौजूद नंगू यादव, रामपाल यादव व गुरुदीन ने राम छबीले को शराब पिलाई फिर पैसों के लेनदेन में मारा-पीटा।
विवाद इतना बढ़ गया कि युवक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।इसके बाद सभी ने अफवाह फैलाई की शराब पीने से युवक की मौत हो गयी। रानीपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने बताया कि हत्या की सूचना तत्काल रानीपुर पुलिस को दी गई। लगभग दो घंटे बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। यही नहीं काफी नोकझोंक के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों का यह भी आरोप है कि लिखित प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
Comments are closed.