कानपुर :दक्षिण/ गोविंद नगर थाना अंतर्गत रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र का मामला जहां दबौली से गुजैनी जाने वाली सड़क पर गुजैनी नहर पुल के पास घनी आबादी इलाके में बीच सड़क पर नगर निगम द्वारा कूदा दान रख कर लोगो द्वारा कूडा फिकवाए जाने पर गुस्साए मोहल्ले के लोगो ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ संग मिलकर किया विरोध प्रदर्शन जिस दौरान कूड़े के ऊपर खड़े होकर करी नारे बाजी तो वही बीच सड़क रास्ते में बैठकर कार्यकर्ताओं व मोहल्ले के लोगों ने रास्ता किया जाम जिस कारण लोगों का आवागवन हुआ बंद जिसके बाद नगर निगम अधकारियो से फोन पर बात हुई जिन्होंने कार्यकर्ताओं व मोहल्ले वालों को आश्वासन दिया कि कूड़े को 2 दिन के अंदर वहां से हटवा दिया जाएगा जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे सभी लोग वहां से चले गए प्रदर्शन में मूल रूप से वार्ड 72 से आम आदमी पार्टी के पार्षद पद प्रत्याशी सुनील कुमार अपने कार्यकर्ताओं अश्विनी कुमार, हरीश कठेरिया, शिवम गुप्ता व मोहल्ले के लोगों दिनेश चंद्र मिश्रा, कुलदीप गुप्ता, छोटे सिंह संग रहे
Comments are closed.