पंजाब:सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू के मददगार मानसा सीआईए प्रभारी प्रीतपाल को चंडीगढ़ में खूब मौज कराई गई थी। उसे नाइट क्लबों में घुमाया गया और जमकर खरीदारी भी कराई गई थी। यह खुलासा गैंगस्टर टीनू के साथी बापूधाम कॉलोनी निवासी मोहित भारद्वाज (32) की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। जिला अपराध प्रकोष्ठ ने मोहित को विदेशी पिस्टल के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी मोहित को अदालत में पेश किया जहां से उसे सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जिला अपराध प्रकोष्ठ के प्रभारी नरेंद्र पटियाल को गुप्त सूचना मिली थी कि टीनू गैंग का सक्रिय सदस्य शास्त्री नगर से मनीमाजरा की ओर पैदल जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट के पास से गिरफ्तार कर लिया। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से विदेशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर टीनू ने ही मोहित को विदेशी पिस्टल मुहैया करवाई थी। बता दें कि गैंगस्टर टीनू सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल था।
मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए मानसा पुलिस उसे लेकर आई थी। इस बीच वह मानसा सीआईए प्रभारी प्रीतपाल की हिरासत से फरार हो गया था। बाद में पता चला कि टीनू प्रीतपाल की मदद से ही भागा था।बाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 19 अक्तूबर को टीनू को अजमेर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसकी गर्लफ्रेंड को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। मामले में प्रीतपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया था। फिलहाल प्रीतपाल जेल में है और गैंगस्टर टीनू दिल्ली स्पेशल सेल की हिरासत में।
Comments are closed.