भदोही:नगर के प्रमुख कालीन कारोबारी सैय्यद आमिर हसन के किशोर बेटे की शनिवार को गुड़गांव स्थित एक बहुमंजिले इमारत से गिर कर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही भदोही सूचना पहुंचने पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों और नागरिकों में शोक की लहर दौड़ गई। पिता की मानें तो अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि यह महज घटना है या दुर्घटना। मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया है तथा प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बताया जाता है कि गुड़गांव में घटना दोपहर एक बजे की है। पिता ने बताया कि बेटा सैय्यद अर्श हसन (17) दिल्ली पब्लिक स्कूल गुड़गांव में कक्षा 12वीं में पढ़ता था।
घर के पास ही एक बहु मंजिली इमारत में वह प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने जाया करता था। आज भी वह ट्यूशन के समय घर से निकला था। लेकिन उसके वापस लौटने के बजाए उसी इमारत की 11वीं मंजिल से गिर कर मौत की सूचना मिली। जिससे घर में कोहराम मच गया। अर्श के मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पिता इस समय गुड़गांव में ही हैं। उन्होंने बताया कि मामला दुर्घटना है या घटना पुलिस ने इसकी तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल शव मर्चरी में है जहां सुबह पोस्टमार्टम होगा। बताया कि बेटे के शव को भदोही में ही कब्रिस्तान में सपुर्देखाक किया गया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने के बाद ही भदोही के लिए रवाना होंगे।
Comments are closed.