मथुरा:वृंदावन नगर निगम का दायरा बढ़ने की वजह से अब समस्याओं में भी तेजी आयी है। ऐसे में लोगों को नाली-खरंजा, सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। इसे देखते हुए वार्ड नंबर 43 विश्वलक्ष्मी नगर के स्वयंसेवी अजय शर्मा ने एक ऐसी वेबसाइट तैयार की है, जिसके माध्यम से आप 24 घंटे में कभी भी अपनी समस्या दर्ज कराते हुए उसका समाधान करा सकते हैं। शनिवार को डेंपियर नगर स्थित स्थानीय होटल में इस वेबसाइट का विमोचन सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी ने किया।
इस वेबसाइट पर आम जनता द्वारा भेजे गए सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा।स्वयंसेवी अजय शर्मा ने बताया कि लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की थी। अब तक 800 लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा चुका है।क्षेत्र की जनता से परस्पर संवाद और उनके साथ हमेशा जुड़े रहने के उद्देश्य से आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट का विमोचन किया है। वेबसाइट पर मिलने वाली प्रत्येक समस्या पर तुरंत प्रतिक्रिया और 24 घंटे में समाधान कराया जायेगा। वरिष्ठ व्यापारी नेता विनोद टेंटीवाल ने कहा की अजय शर्मा ने हमेशा समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इस वेबसाइट के माध्यम से वह और बेहतर कार्य करेंगे।
Comments are closed.