अमरोहा :रहरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव भी किया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने दौड़कर खुद को बचाया। पुलिस ने सात को गिरफ्तार करते हुए 23 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।दरोगा अनूप सिंह, सिपाही प्रदीप कुमार, महिला सिपाही पूजा शर्मा शनिवार दोपहर में एंटी रोमिया अभियान के तहत गांव छपना में चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि बुरावली में दो पक्षों में विवाद हो रहा है।
लोगों को समझाने का प्रयास करने पर वह पुलिस पर ही हमलावर हो गए। थाने से अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर मामला शांत कराया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि दरोगा अनूप सिंह की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस की मौजूदगी में पथराव करने व पुलिस पर हमला करने में बुरावली निवासी माजिद, फईम, वसीम,खालिद, राशिद, साजिद, रेहान, जिशान, इमरान, अब्दुल्ला, सना व छह सात अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Comments are closed.