सोनीपत: के बहालगढ़ में शिव शंकर ढाबा में रविवार शाम को आग गई थी। अब खुलासा हुआ है कि आगजनी से पहले ढाबे में लूटपाट और तोड़फोड़ की गई थी। साथ ही ढाबा संचालक व उसकी पार्टनर महिला को पीटा गया था। बुलडोजर से ढाबे को गिराकर आग लगाई गई थी। वहां पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। ढाबा की महिला संचालक का अपहरण कर ले जाने के बाद पीटकर खेत में फेंक दिया गया था। ढाबे से सवा एक लाख रुपये की नकदी सहित लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए गए थे।आरोपियों ने पार्किंग में खड़ी कई गाड़ी तोड़ कर आग लगा दी थी।
इसके साथ ही पार्किंग में खड़ी कई कारों के कागजात काउंटर से निकालकर आग लगा दी। ढाबा का अन्य जरूरी सामान भी जला दिया। विकास सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी ढाबा से सुमन का अपहरण कर खेत में ले गए और पिटाई कर फेंक दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में आरोपी धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने मामले में लूटपाट, मारपीट, अपहरण व नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Comments are closed.