सागर:जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गेहलपुर पिपरिया स्थित कुएं से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहर निकाला है। जानकारी के अनुसार ग्राम गेहलपुर पिपरिया के रहने वाले 26 वर्षीय शंकर पिता दौलतपुर कुर्मी सोमवार सुबह से लापता था। जब परिजनों ने गांव मे शंकर की तलाश तो पता चला शंकर बाल्टी में मछली लिए कुएं की ओर जा रहा था। ग्रामीण और परिजन तुरंत कुए के पास पहुंचे जहां उन्हें शंकर की कुएं में गिरने का संदेह हुआ कुआं पानी से लबालब था जिसके कारण शंकर को कुएं के पानी में नहीं दिखने के बाद। लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तुरंत ही एसडीआरएफ टीम को सूचना दी, जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ टीम की तुरंत ही मौके पर रवाना और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात 12 बजे शव को बाहर निकाला गया।
वहीं पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है एसडी आरएफ की टीम ने बताया कि कुआं करीब 50 फीट गहरा था, जिसमें करीब 20 फीट पानी भरा हुआ था सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर कुएं में शव की तलाश शुरू की गई और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया कुएं में गिरने से शंकर के सिर में चोट लग गई जिसके कारण वह अचेत होकर पानी में ही डूब गया। एसडीआरएफ टीम करण शिवम चौबे देवेंद्र प्रताप देवेंद्र तिवारी रामानंद विनायक ठाकुर रामनरेश द्वारा निकाला गया।
Comments are closed.