गोंडा :एक महिला ने युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने व विरोध करने पर पीटने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी है।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी विपिन शर्मा निवासी धौरहरा विश्वंभरपुर के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।मारपीट में मुकदमा दर्ज धानेपुर में ही एक व्यक्ति ने गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि त्रिभुवननगर ग्रंट निवासी सुभाष चंद्र ने पत्नी व पुत्री को धारदार हथियार से मारने का आरोप लगाते हुए गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Comments are closed.