मुंबई :16 साल की एक लड़की के साथ भयावह हादसा हुआ।दोस्तों के साथ सोसायटी में लुका-छिपी खेल रही रेशमा का सिर लिफ्ट से कुचल गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, रेशमा अपने दोस्तों को ढूंढने के लिए लिफ्ट की खिड़की में सिर डालती है, तभी ऊपर से लिफ्ट आ गई। इससे टकराकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।रेशमा अपनी नानी के यहां दीपावली मनाने गई हुई थी।
यहीं उसके साथ यह हादसा हुआ। वहीं रेशमा के परिवारीजनों ने सोसायटी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया कि इस मामले में हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed.