गाजियाबाद: कविनगर क्षेत्र की अवंतिका कॉलोनी में चोरों ने सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी रविंद्र कुमार बंसल के मकान का ताला तोड़कर लाखों का माल साफ कर दिया। चोर पांच लाख नकदी और करीब पांच लाख की कीमत के गहने चोरी करके ले गए। चोरों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब रविंद्र कुमार अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। बुधवार सुबह वापस आने पर उन्हें घटना का पता चला।
रविंद्र कुमार बंसल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब छह बजे वह लौग वापस आए तो मकान के ताले टूटे मिले और अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना स्थल की जांच की।चोर कैमरों की तार काटकर डीवीआर भी चोरी करके ले गए। ऐसे में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Comments are closed.