गोरखपुर: जिले के खोराबार इलाके के डांगीपार में बर्तन व्यापारी विक्की वर्मा की हत्या में शामिल दो और आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैआरोपियों की पहचान लहसड़ी के खैरा टोला निवासी गोविंद निषाद व मुरलीधर के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, 26 अक्तूबर को डांगीपार में विक्की वर्मा की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में विक्की वर्मा की हत्या की गई थी।पुलिस ने एक आरोपी अभिषेक को घटना के दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। जांच में दो अन्य आरोपियों का नाम सामने आया था, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी थी। बुधवार को दोनों आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए। प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।
Comments are closed.