बागपत: जिले के बड़ौत के तुगाना गांव के सिडिकेट बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश और 25 हजार के ईनामी हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक को तीन गोली मारकर हत्या की गई है। जितेंद्र को एक गोली सिर और दो गोली छाती में मारी गई है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे में जुट गई। मृतक जितेंद्र (35) पुत्र इंद्रपाल सूप गांव का रहने वाला था। गत देर रात लगभग 11 बजे उसका शव गांव के ही प्रवीण के खाली मकान में पड़ा। मृतक के सिर पर एक गोली और दो गोली सीने में लगी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उधर सूचना पर रमाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
Comments are closed.