मलिहाबाद । उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को गोशाला परिषर में किया गया।क्षेत्र से पहुँचे सैकड़ो ग्रामीणों ने पंजीकरण करवाया जिसमे 90 मरीजो को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।गोशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता ने बताया कि इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल द्वारा संचालित तेरहवां कैंप आयोजित किया गया।क्षेत्र के दर्जनों गाँवो से पहुँचे सैकड़ो मरीजो ने अपना पंजीकरण करवाया कैम्प में मोतियाबिंद आँख की जांच चश्मा सहित अन्य जांचे की और उनको जरूरी दवाइया वितरित की गई।इस शिविर में सहयोग करने वाले गोशाला चिकित्सा प्रभारी लोकेश निगम,जयराम प्रजापति,मुनीन्द्र भरत सोनू सिंह ने अपना योगदान दिया।
इंदिरा गांधी हॉस्पिटल से पहुँचे डॉ रूपल सतीश मिश्र ने बताया कि इससे पूर्व लगभग 1 हजार लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन गोशाला परिवार द्वारा इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में निशुल्क कराया जा चुका है।170 मरीजो का रजिस्ट्रेशन जिसमे 90 मरीजो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।रूपेश मिश्र यशपाल ने कैम्प में पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए क्षेत्रीय लोगों को निशुल्क ऑपरेशन कराने की पूरी जानकारी दी और कई बुजुर्गों को चिन्हित कर उनको इस कैम्प तक पहुचाया।मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों को हॉस्पिटल की टीम सोमवार को गांव से लेकर आएगी और ऑपरेशन कर वापस गौशाला पर छोड़ जाएगी।
Comments are closed.