बैतुल – झल्लार गुरुवार-शुक्रवार की रात एक भीषण हादसा हो गया। यहां बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर झल्लार से 1 किलोमीटर दूर गुदगांव की ओर एक बस और टवेरा जीप की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में टवेरा में सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह सभी लोग महाराष्ट्र के अमरावती से आ रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात करीब 2 बजे यह सड़क हादसा हुआ। इसमें बैतूल की तरफ से जा रही श्रीनाथ बस और परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टवेरा में सवार सभी लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूत्र बताते हैं कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने 11 में से 7 शव तुरन्त निकाल लिए थे। बाकी 4 के शवों को टवेरा काट कर निकालना पड़ा है। झल्लार पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही युवा भाजपा नेता मनीष राठौर, कल्लू साथघोड़े, श्याम रायपुरे, शिवा आर्य मौके पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग को जुट गए।
अमरावती से आ रहे थे मजदूर हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी भी मौके पहुंचीं। उन्होंने बताया कि यह सभी मजदूर अमरावती के पास कलंता गांव में मजदूरी करने करीब 20 दिन पहले गए थे। रात को 9 बजे के करीब वहां से निकले थे। इस बीच हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। नीचे देखें हादसे में मृत लोगों की सूची…
ड्राइवर को झपकी लगने से हादसा
एसपी के अनुसार टवेरा वाहन के ड्राइवर को झपकी लग गई थी। इसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। नीचे वीडियो में देखें कलेक्टर-एसपी पहुंचे मौके पर…
पुलिस के मुताबिक हादसे में मृत लोगों में अमर पिता साहब लाल धुर्वे 35 वर्ष, मंगल पिता नन्हे सिंह उईके 37 वर्ष, नंदकिशोर धुर्वे 48 वर्ष, शामराव पिता राम राव झरबड़े जाति मेहरा उम्र 40 वर्ष, रामकली पति शामराव उम्र 35 वर्ष सभी निवासी चिखलार, किशन जावलकर 32 वर्ष, कुसुम पति किशन जावलकर 28 वर्ष, अनारकली पति केजा जावस्कर 35 वर्ष, संध्या पिता केजा जावलकर 5 वर्ष, अभी राज पिता केजा जावलकर डेढ़ वर्ष, विकास पिता मधु विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 25 वर्ष सभी निवासी महतगाव शामिल हैं।
हादसे पर पीएम और सीएम ने जताया शोक
इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायल को 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा- बैतूल जिले के झल्लार में भीषण सड़क दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ है।
Comments are closed.