गोरखपुर: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां कैंट इलाके के कूड़ाघाट स्थित शिव मंदिर यानी महादेव झारखंडी मंदिर की निर्माणाधीन दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया है।जानकारी के अनुसार, मंदिर की एक दीवार शनिवार सुबह से बन रही थी। दीवार के पीछे गड्डा खोदा जा रहा था।
इसी दौरान दीवार भरभराकर गिर गया। इस दौरान दोपहर 12 बजे वहां काम कर रहे 50 वर्षीय मजदूर छोटेलाल पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा मजदूर 35 वर्षीय छोटेलाल पुत्र नगीना निवासी सुकरौली जिला कुशीनगर घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने के प्रयास में जुटी है।
Comments are closed.