कानपुर देहात :जनपद के मूसानगर में केंद्रीय मंत्री के आश्रम में नंदिनी गौशाला की ओर से रविवार को 51 जोड़ों की शादी विधि विधान एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुई केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व दो विधायक जिसमें जहानाबाद और बिंदकी के उपस्थित रहे और वर वधू को आशीर्वाद दिया नंदिनी गौशाला की ओर से केंद्रीय मंत्री के आश्रम में 51 जोड़ों की शादी की गई सबसे पहले वर वधु ने एक दूसरे को माल्यार्पण किया जिस पर मंगल गीत गाए गए तथा लोगों ने हर्ष व्यक्त की कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एक अच्छी दिशा देते हैं
इससे गरीब बेटियों की शादी हो जाती है हम सबको ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए वैसे हमारी योगी सरकार जब से सत्ता में आई है वह हर जिले में वर्ष में जिलाधिकारी के माध्यम से इस तरह के आयोजन करती है जिससे गरीब लोगों को बड़ा सहारा मिलता है योगी सरकार गरीबों की रहनुमाई कर आगे बढ़ रही है शादी में सिंगल बैट कुर्सियां मेज 5 साड़ियां स्टील के बर्तन प्लास्टिक का सामान सहित कुछ आभूषण भी दहेज में दिया गया जो अलग-अलग सजाया गया था जिसमें वर-वधू का नाम अंकिता था कार्यक्रम के अंतिम दिन सहयोग करता में मौजूद विद्यासागर त्रिपाठी नीरज पांडे राजेंद्र अग्रवाल राजू चौहान राजू फक्कड़ सत्येंद्र कुमार केके गुप्ता निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक देवा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे
Comments are closed.