कानपुर नगर:जनपद के नरवल तहसील क्षेत्र के साढ थाना एवं कस्बा में लम्पी डिज़ीज़ स्किन वायरस के बढ़ते प्रकोप से पशु पालकों में हड़कंप मचा हुआ है बीते बीस दिनों से सामने आ रहे ल॔पी वायरस से केसों में और बढ़ोतरी हो रही है इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं अभी सफलता नहीं मिल रही है वहीं कस्बे में अन्ना जानवर घूम रहे हैं इनके लक्षण नज़र आ रहे हैं इसके कारण लम्पी वायरस और तेज़ी से फैल रहा है पशु चिकित्साधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जायज़ा लेने में लगे हैं लेकिन संख्या तेजी से बढ़ रही है आबारा मवेशियों में बाजार चौराहे आदि जगहों में अन्ना जानवरों को घूमते हुए देखा जा रहा है लम्पी वायरस की बीमारी से पशुओं की मौत भी हो रहीं हैं बीमारी को देखते हुए पशु पालकों में चिंता साफ नजर आ रही है
Comments are closed.