तीर्थ नगरी कम्पिल में मनायी गई अलौकिक देव दीपावली

प्रमुख समाजसेवीं पुखराज डागा ने जलाये गए 11 हजार दीये l

राष्ट्रीय जजमेंट

कम्पिल /फर्रुखाबाद ( संवाददाता)

देव दीपावली पर ऐतिहासिक तीर्थ नगरी कम्पिल में में तकरीबन 11 हजार दीये जलाये गये l 2100 सौ दीये रामेश्वर नाथ मंदिर में, 2100 सौ दीये द्रोपदी कुंड, 1100 कपिल मुनि आश्रम, 2100 दीये श्वेताम्बर जैन मंदिर कम्पिल पर अधिक दीये जलाये गये l नगर के मंदिरो में करीब 11000 दीये जलाये गए l
प्राचीन तीर्थ नगरी कम्पिल में सोमबार शाम भव्य देव दीपावली मनायी गयी l सूर्यास्त के साथ ही रामेश्वरनाथ मंदिर, कपिल मुनि आश्रम, द्रोपदी कुंड, श्वेताम्बर जैन मंदिर कम्पिल पर प्रज्जवलित हजारों दीपों ने आलौकिक छटा बिखेरी l

नगर के पता प्राचीन मंदिरो पर मानों आकाशगंगा के सितारे उतर आये हों l नगर के सभी प्राचीन मंदिरो पर भव्य महाआरतियों और घंट-घड़ियालों की ध्वनि से प्राचीन तीर्थ नगरी की की धरा पर देवताओं का स्वागत हुआ l देव दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल दिखाई दिया । वही प्रमुख समाजसेवी पुखराज व उनकी धर्म पत्नी ने दीप दान कर अपने नगर कम्पिल में सुख समृद्धि की व खुशहाली आने की कामना की। इस शुभ अवसर पर प्रमुख समाजसेवा पुखराज डागा, नगर कम्पिल के रामलीला कमेटी अध्यक्ष अशोक पाण्डेय उर्फ कल्लू , नगर कम्पिल सभासद महेश चंद्र शाक्य, किशनू चतुर्वेदी, ओमशाक्ति सैनी, लालन मिश्रा, विवेक मिश्रा आदि लोग उपस्थिति रहे l

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More