मूर्ति बवाल के मामले में पुलिस ने 12 नामजद एवं 60 अज्ञात पर मुकदमा

मूर्ति बवाल के मामले में पुलिस ने 12 नामजद एवं 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

ऑवला बरेली।।कल सोमवार को विना अनुमति बाबा अम्बेडकर साहब की सार्वजनिक भूमि पर जबरन मूर्ति लगाने को लेकर हुए जवर्दस्त ववाल में पुलिस ने 12 नामजद तथा 60 लोगो के खिलाफ अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । अज्ञात में 40 महिलाएं 20 पुरुष है ।उधर पुलसिया कारवाई से डरे सहमे लोग बीती रात महिलाओं समेत अपने अपने घरों से गायब रहे आज दूसरे दिन भी उक्त इलाके में पुलिस की चहलकदमी से आवाजाही नाके बराबर रही डर की वजह से राहगीर भी उक्त इलाके से आवागमन करते नजर नहीं आए । उधर पुलिस ने नगर में सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी बुला ली ।

नामजद अभियुक्तों में मनोज, रविन्द्र, विपिन, राहुल, पप्पू, महीपाल, आकाश, सूरज, अरविंद, संजीव, शीशपाल, अजय आदि है ।कोतवाल राजीव कुमार ने बताया बताया कि अभी गिरफ्तारी नही की गई है ।पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए पहचान कर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ विधिक कारवाई अमल में लाएगी । मालूम हो कि गत रविवार की रात को मोहल्ला साहूकारा में जाटव वस्ती में कुछ लोगो ने प्रशासन की विना अनुमति के सार्वजनिक सरकारी भुमि पर बाबा अम्बेडकर साहब की प्रतिमा स्थापित कर दी सोमवार सुबह को पता लगने पर पुलिस ने लगाने वाले लोगो को थाने बुलाकर परमिशन मांगी वह दिखा नही पाए उक्त जमीन का भी उक्त लोग अपनी होने का साक्ष्य नही दे पाए ।

उल्टे चोर कोतवाल होने वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए भारी संख्या में पुलिस पर दबाब बनाने के लिए थाने पहुंचकर हेकडी दिखाने लगे इस मौके पर एसडीएम एवं सीओ आंवला आ गए उन्होंने समझाया नतीजा शून्य निकलने पर पुलिस मुर्ति हटाने के लिए नगर पंचायत के कर्मियों के अमले को लेकर मौके पर गई तब वहां पहले से मौजूद सैकड़ों महिलाओं ने पुलिस पर लाठी डंडो से हमले के साथ छतों से पत्थराव शुरू कर दिया चौतरफा से घिरी पुलिस ने आशु गैस गोलों का इस्तेमाल कर उपद्रवियों को तितर बितर किया । इसके बाद आंवला, बिश्रातगंज, भमोरा, अलीगंज थानों के अलावा अतरिक्त पुलिस बुलाकर मूर्ति उखाड़कर अपने कब्जे में लेकर वहाँ चबूतरे को जेसीवी चलवाकर ध्वस्त कर दिया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More