हरकी पौड़ी पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

Report~ हरिद्वार !

हरिद्वार कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई गंगा घाटों पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम दिखा गंगा स्नान के लिए बाहरी राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे तड़के से ही लोग हर की पौड़ी और अन्य गंगा घाटों पर पहुंचने लगे थे सुबह के समय ठंड होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई मंगलवार को हर की पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद देव दर्शन कर दान पुण्य आदि कर्म भी किए अपर रोड बाजार मोती बाजार मनसा देवी मार्ग बाजार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही जिसमें व्यापारियों के चेहरे खुश नजर आए श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण शहर के सभी पार्किंग स्थल वाहनों से खचाखच भरे पड़े मजबूरी में कई श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के अंदर सड़कों के किनारे खड़े करने पड़े उधर गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव होने के कारण गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार सजा और लंगर लगाए गए ज्ञानी रागी जत्थे ने शबद कीर्तन कर श्रद्धालुओं को निहाल कर दिया कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करके शुरू हो गया था दिन चढ़ने के साथ गंगा के घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ बढ़ती चली गई हर की पौड़ी जाने वाले सभी मार्ग पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत दिखी पूर्णिमा स्नान पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के चकाचौंध इंतजाम किए गए इसके लिए पूरे मेले क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मेला ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों को एक दिन पहले ही ब्रीफ करते हुए पूरी सजगता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए थे ब्रीफ के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि स्नान और आने वाले श्रद्धालुओं से विनम्र और शालीनता व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए थे स्नान पर्व के दौरान आतंकवादी घटनाओं की रोकथाम के लिए निरंतर चेकिंग के निर्देश दिए गए बम निरोधक दस्ता की 2 टीम स्नान की जगह नियुक्त की गई थी भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस की व्यवस्था की गई अधिसूचना इकाई के 20 अधिकारी कर्मचारी भी तैनात रहें यात्रियों के डूबने की घटनाओं के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण घाट पर जल पुलिस की टुकड़ी लगाई गई गोताखोर कंपनी नियुक्त किए गए!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More