वाराणसी:जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब स्वास्थ्य केंद्रों (प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर भी डेंगू के मरीज भर्ती किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे बेड के संकट की परेशानी भी बहुत हद तक दूर हो जाएगी। मंगलवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मरीजों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।विकास भवन सभागार में बैठक में जिलाधिकारी ने मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी मांगी तो सी एमओ डॉ. संदीप चौधरी ने अब तक की गई व्यवस्था की जानकारी दी।
साथ ही टेलीमेडिसिन व्यवस्था को और सुदृढ़ करने को कहा।विकास भवन सभागार में बैठक में जिलाधिकारी ने मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी मांगी तो सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने अब तक की गई व्यवस्था की जानकारी दी। साथ ही टेलीमेडिसिन व्यवस्था को और सुदृढ़ करने को कहा।जिलाधिकारी ने इस दौरान महिला वार्ड, बच्चा वार्ड, ब्लड बैंक और ब्लड प्रासेसिंग लैब, ओटी, आक्सीजन प्लांट, सर्जिकल वार्ड तथा ओपीडी कक्षों में भर्ती मरीजों के जांच, इलाज के बारे में सीएमओ से जानकारी मांगी। साथ ही यह भी कहा कि चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की समय से उपस्थिति के साथ ही मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
Comments are closed.