शहडोल :बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में विश्व रेडियोग्राफी डे मनाया गया। जिसमे संस्था के प्रमुख डॉ. मिलिंद शिरालकर अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा जर्मनी में वुर्ट्सबर्ग विश्वविद्यालय के भौतिकी के प्राध्यापक विल्हेल्म कोनराड रंटजन के चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि विल्हेल्म कोनराड रंटजन ने 1895 में एक्सरे का आविष्कार किया।
इन्हीं की जन्म तिथि में यह रेडियोग्राफी डे मनाया जाता है ।कार्यक्रम में संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह , सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. विक्रांत कबीरपंथी , वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के.एस.सी बोस , वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेश टैंभूर्णीकर , डिप्टी रजिस्टर अखिलेश प्रताप सिंह एवं रेडियोलोजी विभाग के समस्त टेक्नीशियन, कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । इस अवसर पर सभी टेक्नीशियन को टी एल डी बैच वितरित किये।
Comments are closed.