बहराइच:जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में जुलाहन पुरवा गांव के एक घर में बुधवार सुबह एक मगरमच्छ पहुंच गया। परिजनों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। सब परिजन घर के बाहर निकल गए। सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने आधे घंटे रेस्क्यू किया जिसके बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका।वन दरोगा सत्यजीत सिंह ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़कर गायघाट स्थित नदी में छोड़ने के लिए ले जाया गया।
मगरमच्छ घर के एक कोने में था और अभी तक किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया था मगरमच्छ को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। नानपारा इलाके में अक्सर मगरमच्छ देखे जाते हैं।रेस्क्यू टीम ने उसे रस्सी से बांध और खींचकर घर से बाहर निकाला।मगरमच्छ को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। नानपारा इलाके में अक्सर मगरमच्छ देखे जाते हैं।
Comments are closed.