अम्बेडकर नगर :विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग-भारत सरकार एवं राज्य समन्वयक संस्था विकास प्रयागराज के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस अम्बेडकर नगर का जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम तक्षशिला एकेडमी लोरपुर ताजन अकबरपुर में 10 नवम्बर प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा। इस अभिनव वैज्ञानिक गतिविधि में 10 से 17 वर्ष तक के विद्यार्थी 2-2 बच्चों की टीम बनाकर मार्गदर्शक शिक्षक के निर्देशन में मुख्य विषय “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितन्त्र को समझना” से सम्बन्धित स्थानीय समस्याओं पर आधारित अपना वैज्ञानिक लघुशोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
जिला समन्वयक निरंजन लाल एवं प्रधानाचार्य तक्षशिला एकेडमी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चों को “जिला बाल वैज्ञानिक” और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर एवं जिला आयोजन समिति द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा, इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में निर्देश जारी किया गया है। कार्यक्रम में स्वैच्छिक सहयोग युवान फाउण्डेशन के प्रवीण गुप्ता द्वारा किया जाएगा।
Comments are closed.