बहराइच:शहर क्षेत्र में दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुल्लाबीर कालोनी के एक मकान में बुधवार को अवैध तरीके से गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही थी तभी विस्फोट हो गया। मकान में ब्लास्ट होते ही आग लग गई। इस घटना में तीन लोग झुलसकर घायल हुए हैं। धमाका इतना तेज था कि छत का एक हिस्सा उड़ गया।सभी को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुल्लाबीर नूरुद्दीन चक गांव में कुछ लोग मकान किराए पर लेकर गैस सिलेंडर में रिफिलिंग का कार्य करते थे।आग लगते ही रिफिलिंग कर रहे मकसूद निवासी गैसडी बलरामपुर, अभिषेक (25) गुल्लबीर कालोनी निवासी और शमशुल रहमान निवासी अंतरी बाजार थाना सोहरत गढ़ सिद्धार्थ नगर गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर सीओ डॉ. जंगबहादुर यादव और थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पहुंचकर जांच शुरु की है।
Comments are closed.