गाजीपुर:गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव में बिजली के तार का तार टूटकर गिर जाने से एक युवक सहित दो बकरियों की मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी ।जानकारी के अनुसार सोनू राजभर (32) अपने घर से बाहर कहीं जा रहे थे कि अचानक घर के सामने से गुजरा बिजली का लो टेंशन टूट कर सोनू राजभर (32) पुत्र जोधा राजभर व दो बकरियों पर टूट कर गिर जाने से झुलस गए।
आसपास के ग्रामीणों ने बिजली की सप्लाई कटवा कर घायल सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चौकी सेवराई की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया । वही सोनू की मौत से जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था वही पूरे गांव में मातम छा गया । इस संदर्भ में पुलिस चौकी प्रभारी से सेवराई राजेश गिरी ने बताया कि मृतक सोनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम है जिला मुख्यालय भेज दिया गया ।
Comments are closed.