जालौन :शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी डॉक्टर अनिल गुप्ता बीती चार नवंबर को पत्नी के साथ इंडोनेशिया घूमने गए हुए हैं।बुधवार की देर रात घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरों में रखी अलमारी व लॉकरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर व नकदी पार कर दिए। सुबह जब पड़ोस में रहने वाले भाई सुनील टहलने निकले, तो उन्होंने दरवाजा खुला देखा। घर के अंदर पहुंचने पर बिखरा हुआ कमरा और गायब सामान देख उनके होश उड़ गए।उन्होंने पुलिस क़ो सूचना दी।
डॉक्टर के भाई सुनील ने बताया कि बड़े भाई अनिल चार नवंबर को घूमने विदेश गए थे और 12 नवंबर को उन्हें वापस आना था। उनका कोई बैंक लॉकर नहीं है, जिसके चलते जीवन भर की पूंजी घर पर ही लॉकर में रखी थी। चोर लॉकर अपने साथ ले गए घर के पास स्थित मस्जिद पर लगे कैमरों में चार चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जिसमें से दो चोर अपने हाथों में बैग लिए हुए दिख रहे हैं। उसमें गुरुवार की सुबह 2:30 का टाइम दिख रहा है, जिस समय चोर चोरी करके बजरिया साइड जाते हुए दिख रहे हैं।
Comments are closed.