कानपुर : बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी से देर रात चोर दरोगा की पिस्टल, कारतूस और वर्दी व कपड़े भरा बक्सा चोरी कर ले गए। इतना सब होने के बाद भी दरोगा को भनक तक नहीं लगी। सुबह दरोगा सोकर उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही आईजी रेंज और एसपी आउटर मौके पर जांच करने पहुंचे। इसके साथ ही लापरवाही पर दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया। बिधनू पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
चोरों की तलाश की जा रही है बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी नौबस्ता और बिधनू थाने के बॉर्डर पर है।जानकारी मिलते ही चौकी की पुलिस फोर्स ने जांच पड़ताल की।जानकारी मिलते ही आईजी रेंज प्रशांत कुमार, एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह और घाटमपुर सीओ टीबी सिंह मौके पर पड़ताल के लिए पहुंचे। मगर चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।एसपी आउटर ने घोर लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय को सस्पेंड कर दिया।
उन्होंने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए 5 टीम गठिन की गईं हैं। ये सभी टीमें आसपास के CCTV फुटेज और इलाके के लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है।चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और इतना बड़ा बक्सा तक चौकी से लाद ले गए, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इ जिनके आधार पर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed.