लखनऊ:राजधानी कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र मे एलडीए कॉलोनी के रहने वाले प्रतिपाल सिंह सलूजा की दोनो बेटियां लापता हुई। प्रतिपाल सिंह सलूजा के समर्थन में मौजूद सैकड़ों लोगों द्वारा कार्यवाही के लिए कृष्णा नगर थाने मे धरना दिया जा रहा है।सरबजीत और तरनजीत कौर के लापता होने की खबर से क्षेत्र मे दहशत और बेटियों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बस कंडक्टर के मुताबिक आलमबाग नेक्सा शोरूम के पास उतरी दोनों बेटियां थी। वही कानपुर मे पलक नाम की लड़की का भी सुराग नही दोनों लड़कियां कानपुर में पलक के साथ ही मौजूद थी। पुलिस तमाम एंगल पर मामले की जांच में जुटी है। कानपुर से लखनऊ घर के लिए निकली लड़कियां रास्ते से गायब हुई।
Comments are closed.