बीसलपुर:-नगर की छात्रा प्रेक्षा दुबे ने नेट जेआरएफ 2022 की परीक्षा में सफलता पाने का गौरव हासिल किया है। छात्रा नगर के मोहल्ला दुबे निवासी प्रेम कुमार दुबे की पुत्री हैं। इन्होंने अपने पिता को ही अपना मार्गदर्शक मानते हुए परीक्षा में सफलता हासिल की। छात्रा ने शफी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की एवं प्रीति कॉलेज से स्नातक व बरेली कॉलेज बरेली से परास्नातक तक की शिक्षा ग्रहण की है। छात्रा ने बताया कि वह प्रशासनिक अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
Comments are closed.