ग्राम देवरा का पुरवा जिला औरैया थाना दिबियापुर कि ग्राम देवरा का पुरवा के रहने वाले का मामला आया सामने उन्होने अपनी अपनी बात मिडिया बतायी, रामनाथ पुत्र अनूप कुमार को मारा-पीटा और झगड़ा किया मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी अनूप कुमार को दिनाँक 06-09-2022 जिन लोगों ने मारा उनका नाम आदित्य पुत्र अमरजीत ,सत्यम पुत्र अमरजीत अमरजीत पुत्र हरी बाबू अमन गौतम पुत्र अमरीश और रघुनाथ कमलेश और कृष्ण मुरारी पुत्र रूपराम इन लोगों ने मेरे बेटे अनूप कुमार को बहुत बेरहमी से मारा अनूप कुमार और उनकी माता थाने जा रहे थे तो रास्ते में घेर कर जान से मारने की धमकी दी इसके बावजूद अनूप कुमार और उनकी माता ने चुपके चोरी से थाने में जाकर एप्लीकेशन दीया लेकिन उनकी कोई कार्रवाई नहीं हुई ना उनके यहां कोई पुलिस आई । दिनाँक 27 -09-2022 को अनूप कुमार ने अपने दोस्त मोनू को फोन करके बताया की मेरे गांव वाले देवरा का पुरवा के लोग जान से मारने की कोशिश में लगे हुए हैं मैं अगर मैं जान से मारा जाता हूं तो हमारे घर वालों को बता देना ।दिनाँक 14 -10- 2022 को अनूप कुमार का मर्डर हो जाता है अजीतमल थाना हाईवे के पास बाजरे के खेत में अनूप कुमार की डेड बॉडी मिली वहां से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जब अनूप कुमार के पिता रामनाथ को खबर मिली की अनूप कुमार का मर्डर हो गया है तो लोग गांव से अजीतमल पहुंचे अजीतमल की पुलिस ने जिला औरैया अस्पताल चिचोली में अनूप कुमार का
मृतक डेडबाॅडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिनांक 15-10- 2022 को पोस्टमार्टम हुआ मृतक अनूप कुमार का दिनांक 16 -10- 2022 को मृतक अनूप कुमार के पिता रामनाथ और उनके बेटे सुरेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह एफआईआर दर्ज कराने के लिए अजीतमल थाने गए तो वहां के दरोगा ने एफआईआर नहीं लिखी और उनको कहते रहे कि बाद में f.i.r. लिखूंगा दिनांक 19 -10- 2022 को 4:00 बज कर 28 मिनट पर लिखी गई एफ आई आर और मृतक के पिता कहना है कि अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई और अनूप कुमार के परिवार वाले को कोई इंसाफ नहीं मिला रामनाथ पिता भाई सुरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह भाई ,अंशु सिंह भाई ,हरवीर सिंह भाई ,कुमारी ज्योति मुन्नी देवी समस्त परिवार को जिन लोगों ने अनूप कुमार का मर्डर किया वह लोग रामनाथ के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है ,मृतक अनूप कुमार के परिवार बालों ने बताया है कि हमें और हमारे बेटे को कोई इंसाफ नहीं मिला । पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया ना लोगों पर कोई कार्रवाई की अभी तक वह आजाद घूम रहे हैं उत्तर प्रदेश की सरकार से यही गुजारिश है कि इंसाफ चाहिए और दोसियों लोगों को सजा हो जेल भेजा जाए सरकार से पीडि़त परिवार अन्याय मांग रहा है ।
Comments are closed.