मोलरबंद:नई दिल्ली निवासी उमाकांत यादव ने बताया कि छोटे भाई दिवाकर के तीन बेटे हैं। एक भाई के साथ चंदौली, यूपी में रहता है जबकि दो बेटे उसके साथ दिल्ली में रहते हैं। बेटा अपूर्व यादव फरीदाबाद के सेक्टर 11 स्थित डीपीएस में 12वीं कक्षा का छात्र है। उमाकांत ने बताया कि 17 अक्तूबर को अपूर्व के स्कूल लेट पहुंचने पर पीटीआई लोकेश ने उसकी पिटाई कर दी। घर आने के बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी जिसके बाद वह एक नवंबर तक स्कूल नहीं गया।
दो नवंबर को भी 10 मिनट स्कूल लेट पहुंचने पर पीटीआई लोकेश ने दोबारा से पिटाई की। इसके बाद दोबारा से उसकी तबीयत खराब होने लगी। घर वापस आने के बाद वह दो बार बेहोश हो गया। तीन नवंबर को जब वह स्कूल जाने से मना करने लगा तो उसके बड़े भाई ने कहा कि वह पीटीआई से बात करेंगे।इसी दौरान अपूर्व बेहोश हो गया। उसे दिल्ली स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
परिजनों ने बताया कि पीटीआई लोकेश की पिटाई से अपूर्व यादव की दिमाग की नसें ब्लॉक हो गई हैं। उपचार के लिए वेंटिलेटर पर रखा हुआ है। एक सप्ताह बीत चुका है और उसे होश नहीं आया है। थाना सेक्टर 8 प्रभारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है।
Comments are closed.