एटा-जमीन के विवाद में किसान की हत्या हमलावर फरार
एटा के थाना सकीट क्षेत्र में शनिवार की सुबह हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है। गांव करमचंद पुर में सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे खेत पर गए किसान की कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी उदय शंकर सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई।
जानकारी के मुताबिक गांव करमचंद पुर निवासी रामपाल उर्फ वकील (उम्र 45 वर्ष) सुबह खेत पर धान की फसल निकालने के लिए गए थे। तभी पीछे से बाइक हमलावर लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए। हमलावरों ने रास्ते में ही रामपाल पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। तब तक पीटा जब तक रामपाल की सांसें थम नहीं गई। किसान की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। चीख-पुकार मच गई। एसएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि रामपाल का जमीन के बंटवारे को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद था। परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों से विवाद था, उन्हीं ने हत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Comments are closed.