ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनछात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
सतवंत सिंह
विकाश साहू
संवाददाता

फतेहपुर।विकासखंड अमौली के बलदेव गिरी पाठशाला इंटर कॉलेज के खेल मैदान में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल के निर्देशन में सम्पन्न हुई। माँ सरस्वती की पूजन अर्चनकर व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवक्ता ब्रजेश मिश्रा व संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया। बच्चों ने भी प्रात:काल से विभिन्न प्रतियोगिताओं मे अपनी मेधाओं तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों एवं शिक्षकों की जमकर तालियाँ बटोरी।सरस्वती वंदना के बाद शुरू हुई प्रतियोगिताओ में लंबीकूद में उच्च प्राथमिक कुलखेड़ा की कोमल व बालक वर्ग में प्राथमिक स्तर 50 मीटर में बालक वर्ग में कंपोजिट बुढन्दा के किशन तथा बालिका वर्ग में बम्बुरीहापुर की साक्षी ने बाजी मारी।तो 100 मीटर में प्राथमिक स्तर में साहिल सीएस पनेरूवा और वर्ग में रितिका कंपोजिट भिखनीपुर जूनियर स्तर में 100 मीटर बालक में अंकुश तथा बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक बंथरा निशी देवी तो 200 मीटर में बालक वर्ग में अर्पित और बालिका वर्ग में रितिका तथा 400 मीटर में वर्ग में बालक वर्ग में साहिल तथा बालिका वर्ग में दिव्यांशी जूनियर स्तर में 200 मीटर में बालक जय सिंह और बालिका वर्ग में दीपाली तो400 मीटर में बालक वर्ग में आयुष तो बालिका वर्ग में अंजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो जूनियर स्तर गोलाफेक में उच्च प्राथमिक विद्यालय पपरेंदा के दीपांशु व बालिका वर्ग में देवरी बुजुर्ग की दीपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन सत्र में सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनकी सराहना भी की। रंगोली व संस्कृति मंच में प्रस्तुतियों हेतु शिक्षिका शुभा देवी व कन्या जूनियर अमौली की बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक उमेश त्रिवेदी व व्यायाम शिक्षक आदित्य पांडेय के अनुरोध पर समाजसेवी ने विजेता बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण की व्यवस्था कराई। और कहा कि ऐसे आयोजन में धन की कमी आड़े नहीं आनी चाहिए आगे कभी भी ऐसे कार्यक्रमों के लिए आयोजन समिति सीधे हमसे संपर्क कर कार्यक्रम कराएं। व्यायाम शिक्षक आदित्य पांडेय ने खेलों को जीवन का आधारभूत तथ्य स्वास्थ के लिए अत्यधिक लाभदायक जीवनदायी सार बताया, और कम समय में कार्यक्रम आयोजन समिति के शिक्षक सदस्यों को सफलता हेतु बधाई दी।तो संचालक उमेश त्रिवेदी ने समस्त अतिथियों ,शिक्षक समुदाय, एवम बच्चों की उपस्थिति एवम सहयोग हेतु आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से वीरेंद्र सचान,प्रदीप शुक्ला,नागेश प्रताप सिंह,शैलेंद्र सचान,चंद्रशेखर, कमल किशोर, मोहम्मद रशीद,प्रवीण उत्तम,नरेंद्र,अनिल कुमार, अनुराग सिंह सहित शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह गोली, दयाराम गौतम,शुभा देवी,रीता देवी ,पूरन सिंह व महावीर वर्मा के साथ ब्लॉक के शिक्षक शिक्षिकाए बच्चे उपस्थित रहे।इसी प्रांगण मे ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग बच्चो की प्रति योगिता आयोजित हुई जिसमे दिव्यांग बच्चो ने अपनी मेधा से सबको आश्चर्य चकित कर दिया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजकुमार अजीत कुमार पूनम वर्मा स्पेशल एडुकेटर उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More