मुलायम सिंह यादव ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष किया : अमिताभ ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकार सेना

रौली यादव अधिकार सेना के मैनपुरी से प्रत्याशी घोषित

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

इटावा। उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट नूतन ठाकुर सैफई पहुंचे और उन्होंने मुलायम सिंह यादव की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष किया, मुलायम सिंह यादव सामाजिक विचारों को प्रतिपादित करने वाले अपनी बात को दमदारी से रखने वाले प्रमुख नेताओं में एक थे।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर 12:15 बजे सैफई मुलायम सिंह की समाधि पर पहुंचे और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और काफी देर तक समाधि पर मौजूद रहे इस दौरान अमिताभ ठाकुर मुलायम सिंह के साथ जुड़ी अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए भावुक हो गये।

राष्ट्रीय अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उनका संगठन भ्रष्टाचार, सामाजिक बुराइयों, सार्वजनिक जीवन में मूल्य विहीनता, ईमानदार कर्मचारियों के उत्पीड़न,प्रशासनिक तंत्र में व्याप्त लाल फीताशाही, आदि से दुखी जन सामान्य के हित में जन जागरण करेगा। गांधी, जय प्रकाश नारायण, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर जैसे तपस्वी नेताओं के सत्याग्रह के मार्ग पर सिद्धांतों के लिए व्याकुल जनता की आवाज़ उठाने में संघर्ष करेगा ताकि जनता को वास्तविक लोकतंत्र का लाभ मिल सके और उसका हक बिचौलिए न हड़प सकें तथा अन्याय ग्रस्तों को न्याय मिलना सुनिश्चित हो सके।

अमिताभ ठाकुर ने यह भी कहा कि राजनीति में परिवारवाद,माफियावाद, अवैध धन तंत्र के हावी रहने से जनता के दुख तकलीफों से जुड़े सच्चे कार्यकर्ता जनता की नुमाइंदगी नही कर पाते, उन्हें चुनावों से दूर रखने का षड्यंत्र होता है, इस लिए जनता के वास्तविक हितैषी जन प्रतिनिधि कम ही बन पाते हैं। अधिकार सेना ऐसे उपेक्षित कार्यकर्ताओं को जनता की आवाज़ उठाने योग्य बनाएगी और उन्हें जनप्रतिनिधि बनाने के लिए जनता में भूख पैदा करेगी। उन्होंने संकेत दिया कि उनका संगठन राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हक तल्फी का संज्ञान लेगा और उन्हें चुनाव लड़ाने का काम भी करेगा। मैनपुरी उप चुनाव में उन्होंने करहल निवासी रोली यादव को लोक सभा लडने की सहमति प्रदान की। उनका मानना था की सपा नेतृत्व ने परिवारवाद की जकड़ से मुक्त दिखने का मौका खो दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More